ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : समाजवादी नेता स्व. त्रिपुरारी प्रसाद सिंह की 92वीं जयंती 6 अक्टूबर को

जमुई (Jamui), 3 अक्टूबर : बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजवादी जन नेता स्मृतिशेष त्रिपुरारी प्रसाद सिंह का 92 वां अवतरण दिवस अगामी 6 अक्टूबर को जमुई में राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी जारी है।

दिवंगत सिंह के सुपुत्र शांतनु सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि तय तिथि को पूर्वाह्न 9 बजे किउल नदी के त्रिपुरारी घाट पर स्थित समाधि स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम निर्धारित है। तदुपरांत 09:30 बजे कचहरी रोड स्थित मूर्ति स्थल पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

उन्होंने पूर्वाह्न 10:30 बजे महिसौड़ी स्थित आवास पर भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि समारोह में मंत्री, विधायक, जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी समेत जिलावासी हिस्सा लेंगे और स्व. त्रिपुरारी प्रसाद सिंह को नमन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ