* रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह
* संपादन : अपराजिता
अलीगंज प्रखंड के नमन विद्या पब्लिक स्कूल, इस्लामनगर (Naman Vidya Public School, Islamnagar) में विद्यालय डायरेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती मनायी गयी। सर्वप्रथम लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
डायरेक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने देशवासियों को सत्य अहिंसा के राहों पर चलने का संदेश दिया। जिससे सभी लोगों को सीख लेनी चाहिए और इसे अपने जीवन में उतारनी चाहिए। मौके पर विद्यालय प्राचार्य अर्चना कुमारी, शिक्षक व शिक्षिकाओं के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
आवासीय नवोदय एकेडमी परसामा में शिक्षक सुनील कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनायी गयी। मौके पर शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ