गिद्धौर : दुर्गा पूजा मेला का पतसंडा पंचायत की मुखिया कला देवी ने किया उद्घाटन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 3 अक्टूबर 2022

गिद्धौर : दुर्गा पूजा मेला का पतसंडा पंचायत की मुखिया कला देवी ने किया उद्घाटन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 3 अक्टूबर 
* रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम 
* इनपुट : विक्की कुमार एवं अभिलाष कुमार
गिद्धौर के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा व लक्ष्मी पूजा मेला का विधिवत उद्घाटन सोमवार को महाष्टमी के अवसर पर ग्राम पंचायत राज पतसंडा की मुखिया व शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति की अध्यक्ष कला देवी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर गिद्धौर अंचलाधिकारी रीता कुमारी एवं गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह भी मौजूद रहे। 

इस मौके पर पंचायत की मुखिया व समिति अध्यक्ष कला देवी ने कहा कि गिद्धौर के इस ऐतिहासिक मेले मे आए सभी श्रद्धालुओं का मैं हार्दिक अभिनंदन करती हूँ। साथ ही आशा करती  हूँ कि इस मेले की गरिमा को बनाए रखेंगे। दुर्गा पूजा व दशहरा की ढेर सारी बधाई देती हूँ। 

वहीं समिति के सचिव राजेश कुमार राजू ने बताया कि पूरे मेला परिसर में विधि-व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे से पूरे मेला परिसर की निगरानी की जा रही है।

शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू ने कहा कि मेले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में सभी मिलकर समिति का सहयोग करें।

इस मौके पर शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के उपाध्यक्ष महेश प्रसाद रावत व अजीत कुमार रावत, उपसचिव शंभू कुमार केशरी, राजेश कुमार उर्फ पाजो, प्रभाकर कुमार रावत, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार केशरी, उपकोषाध्यक्ष रतन कुमार राम सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य, ग्रामीण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। 

बता दें कि गिद्धौर में दुर्गा पूजा की शुरुआत गिद्धौर महाराज द्वारा की गई थी। जिसका निष्पादन राजपरिवार द्वारा किया जाता था। लेकिन कालांतर में इसे जनाश्रित घोषित कर दिया गया और वर्ष 1996 से आयोजन की जिम्मेदारी गिद्धौर राज रियासत द्वारा ग्रामीणों को सौंप दिया गया। नियमानुसार ग्राम पंचायत राज पतसंडा के मुखिया ही पूजा समिति के अध्यक्ष होते हैं। 

Post Top Ad -