Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : भगवान महावीर की धरती लछुआड़ में धूमधाम से होगी मां काली की पूजा, तैयारी पूरी

सिकंदरा/जमुई (Sikandara/Jamui), 23 अक्टूबर
◆ रिपोर्ट : रामकृष्ण बरनवाल
◆ संपादन : सुशांत
जमुई जिलान्तर्गत भगवान महावीर की धरती क्षत्रीय कुंड लछुआड़ में बहुआर नदी के तट पर अवस्थित मां काली मंदिर में काली पूजा का आयोजन धूमधाम से होने जा रहा है। इसे लेकर मां काली मंदिर के पूजा आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। मां काली का मंदिर सजधज कर तैयार हो गया है। दीपावली के दिन सोमवार की देर रात देवघर के पंडा द्वारा तांत्रिक विधि से पूजा-पाठ कर मां काली का पट खोल दिया जाएगा।
मंगलवार और बुधवार को भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा। जहां पूजा समिति के द्वारा पूरी तरह तैयारी कर ली गई है। खेल-तमाशे भी लग कर तैयार हो गए हैं। बच्चों के मनोरंजन के खेल-तमाशे, खाने-पीने के होटल एवं खिलौने के दुकान भी खोले जा हैं।

प्रतिमा निर्माण कार्य गिद्धौर के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राजकुमार आर्ट के राजकुमार रावत द्वारा किया जा रहा है। लछुआड़ में काली मंदिर की स्थापना गिद्धौर राज रियासत के चंदेल राजवंशी महाराजा द्वारा किया गया था। बाद में इसकी जिम्मेदारी लछुआड़ के स्थानीय लोगों को सौंप दी गई।
मां काली मंदिर पूजा समिति लछुआड़ के  अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कल 24 अक्टूबर को रात्रि में प्रतिमा स्थापित की जाएगी एवं 25 अक्टूबर को शाम में सूर्य ग्रहण के कारण 4:40 बजे से 5:22 बजे तक मां का पट बंद कर दिया जाएगा। पुन: 5:23 बजे शाम में मां काली का पट खोल दिया जाएगा। माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन 26 अक्टूबर की शाम 5 बजे की जाएगी।

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मां काली मंदिर लछुआड़ के कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव मधुकर सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार यादव, उप कोषाध्यक्ष विश्वनाथ रविदास, पूर्व मुखिया शक्तिधर मिश्रा, रोहित सिंह, जितेंद्र राम, नरेश राम, सुधीर चौधरी, सुनील चौधरी, सुमंत सिंह, सुभाष कुमार सिंह, सीटू सिंह, संतोष राम, राकेश चौधरी, सम्राट सिंह, राहुल सिंह, सुभाष शर्मा सहित अन्य लोग मुस्तैदी से जुटे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ