Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : दीवाली, छठ व काली पूजा सौहार्दपूर्वक मनाने को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 अक्टूबर
◆ रिपोर्ट : बिक्की कुमार
शनिवार को गिद्धौर थाना परिसर में सीओ रीता कुमारी व थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में दीपावली, लोकआस्था का महापर्व छठ एवं काली पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गिद्धौर बीडीओ अजय कुमार, प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार व आरओ रोहित कांति दास मुख्य रूप से मौजूद थे। 
बैठक में थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को सामाजिक समरसता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न कराने की समिति सदस्यों से अपील की। उन्होंने कहा कि दीपावली, काली पूजा एवं लोक आस्था का पर्व छठ को सामाजिक रीतियों के साथ परंपरा अनुरूप संपन्न कराने की हमसबों की जिम्मेवारी बनती है। 

वहीं गिद्धौर बीडीओ अजय कुमार ने छठ पर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई के लिए संबंधित पंचायतों के मुखिया को पहल करने का निर्देश दिया।
इस बैठक में अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, हरेराम पासवन, ग्राम पंचायत राज पतसंडा की मुखिया कला देवी, ग्राम पंचायत राज सेवा के मुखिया आशीष साह, भोला यादव, रामबचन पासवान, ग्राम पंचायत राज मौरा के मुखिया धनराज यादव, पतसंडा पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव, विजयेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रवण यादव, भाजपा नेता कल्याण सिंह, कुणाल सिंह सहित शांति समिति सदस्य मो. जाकिर खान, मो. इसराफिल अंसारी, मंसूर अली, शेखावत मियां, मो. मुमताज अंसारी, फौदी प्रसाद यादव, सुबोध भगत, कन्हैया, कृष्ण कुमार रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ