जमुई (Jamui), 20 अक्टूबर : जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में सड़क हादसे में मृत रविंद्र कुमार सिंह की पुत्री को बिहार वाहन दुर्घटना सहायता निधि से अनुग्रह अनुदान के रूप में 5 लाख रुपए के भुगतान का स्वीकृति पत्र सौंपा।
डीएम ने मृतक की पुत्री को इस विपदा की स्थिति में धैर्य से काम लेने की सलाह देते हुए कहा कि जिला प्रशासन विधि सम्मत सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। श्री सिंह ने रविंद्र कुमार सिंह के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी सुता को ढाढ़स बंधाया।
सर्वविदित है कि बरहट प्रखंड अंतर्गत गुगुलडीह गांव निवासी रविंद्र कुमार सिंह बीते दिनों सड़क हादसे के शिकार हो गए थे।