जमुई : विदाई समारोह में जिला अवर निबंधक ने संवाददाता डॉ. निरंजन को किया सम्मानित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022

जमुई : विदाई समारोह में जिला अवर निबंधक ने संवाददाता डॉ. निरंजन को किया सम्मानित

जमुई (Jamui), 20 अक्टूबर : जिला अवर निबंधक मो. अनवर ने कार्यालय परिसर में आयोजित अपने विदाई समारोह में जमुई के जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार को खुले मंच से सम्मानित करते हुए कहा कि वे हमारे अभिभावक तुल्य हैं। मैं अपने करीब ढाई साल के कार्यकाल में इनके अमूल्य सहयोग का ऋणी हूँ।

मो. अनवर ने कहा कि जिला संवाददाता डॉ. निरंजन ने जिस निष्ठा के साथ जिला अवर निबंधन कार्यालय से सम्बंधित खबरों के साथ अन्य दायित्वों का निर्वहन किया है वह काबिलेतारीफ है। श्री अनवार ने कार्यालय कर्मियों से इन्हें भविष्य में भी यथोचित सम्मान दिए जाने की अपील की।

इस अवसर पर भार ग्राही जिला अवर निबंधक स्वतंत्र कुमार सुमन, चकाई अवर निबंधक नवलेश कुमार, रमाशंकर प्रसाद, अनिल कुमार वर्मा, भांसो यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यालय कर्मी एवं अन्य सम्बंधित जन उपस्थित थे।

Post Top Ad -