◆ रिपोर्ट : विक्की कुमार
जमुई जिलान्तर्गत बरहट प्रखंड के गुगुलडीह गांव में एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से एक शिक्षक की मौत हो गई है। मृतक शिक्षक गुगुलडीह गांव निवासी रविंद्र सिंह थे। घटना बीते मंगलवार की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंद्र सिंह अपने गांव गुगुलडीह से पढ़ाने के लिए जमुई के कटौना स्थित ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल जा रहे थे। उनके साथ उनकी पुत्री भी थी।
गुगुलडीह काली मंदिर के समीप वह अपनी मोटरसाइकिल रोक कर सड़क किनारे खड़े थे। उसी दौरान तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े रविंद्र सिंह को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे में उनकी पुत्री अन्नू कुमारी को भी गंभीर चोट आई है।
0 टिप्पणियाँ