जमुई (Jamui), 20 अक्टूबर : कोई भी इंसान चाहे किसी भी पेशे से जुड़ा हुआ हो,लेकिन पहले वह इंसान होता है। इसकी एक मिसाल मंगलवार को जमुई में देखने को मिली। जमुई के एक निजी अस्पताल में इलाजरत माहेश्वरी निवासी प्रमिला देवी के लिए परिजन सोमवार से ही ए पोजेटिव रक्त के लिए काफी परेशान थे। परिजनों की परेशानी तब और ज्यादा बढ़ गई जब उन्हें ज्ञात हुआ कि सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष में ब्लड उपलब्ध नहीं है।
वहीं जब इसकी जानकारी मानव रक्षक रक्तदाता परिवार इकाई प्रबोध जन सेवा संस्थान के रक्तवीरों को हुई तो उन्होंने सार्थक पहल करते हुए तत्काल जमुई जिला के पत्रकार कुमार नेहरू से संपर्क किया। जिसके बाद कुमार नेहरू ने रक्त अधिकोष पहुंच रक्तदान कर सामाजिक धर्म का निर्वाह किया।
संस्थान के सचिव सुमन सौरभ ने सामाजिक धर्म का निर्वाह कर रहे रक्तवीर कुमार नेहरू तथा सहयोगी सचिन कुमार को बधाई दिया व कहा कि आज के दौर में जिसे देखें वह पत्रकार और पत्रकारिता पर उंगली उठाते दिखेंगे। लेकिन इस बदलते दौर में भी कुछ ऐसे पत्रकार हैं जो अपने पेशे में ईमानदारी के साथ सामाजिक धर्म का भी निर्वाह कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ