● रिपोर्ट : बिक्की कुमार
गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग एनएच-333 पर पावर ग्रिड टर्निंग के समीप जमुई से गिद्धौर आ रही एक टोटो (ई-रिक्शा) व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें टोटो पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिद्धौर के पतसंडा पंचायत निवासी उगन मांझी के 45 वर्षीय पुत्र उमा मांझी छ्ठ पुजा को लेकर बंदरी दह घाट से गंगा स्नान कर टोटो से अपने घर लौट रहे थे।
तभी अचानक गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग पावर ग्रिड टर्निंग के निकट बाजार की ओर से आ रही एक बाइक ने अनियंत्रित होकर टोटो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें उसपर सवार उमा मांझी गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि चालक सुरक्षित है।
घायल को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना गिद्धौर थाना को मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
0 टिप्पणियाँ