गिद्धौर : छठ महापर्व को लेकर बाजार की बढ़ी चहल-पहल, खरीददारी में जुटे श्रद्धालु - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 30 October 2022

गिद्धौर : छठ महापर्व को लेकर बाजार की बढ़ी चहल-पहल, खरीददारी में जुटे श्रद्धालु

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 30 अक्टूबर
● रिपोर्ट : बिक्की कुमार
लोकआस्था व सूर्योपासना का महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है। शनिवार को खरना तथा रविवार को प्रथम अर्घ्य एवं सोमवार को उदयीमान सूर्या के अर्घ्य के साथ छठ अनुष्ठान का समापन होगा।
वहीं छठ व्रत को लेकर लोग खरीदारी में जुट गए हैं। इससे गिद्धौर बाजार की रौनक बढ़ गई है। सड़क किनारे फलों के अस्थायी दुकान, पूजन सामग्री व कपड़ों के दुकानों में बड़ी संख्या में भीड़ देखी जा रही है। लोग नए परिधान खरीदने में जुटे हैं।

मिट्टी के बर्तन व छठ व्रत में उपयोग होने वाले सूप-दौरा, नारियल की अस्थायी दुकानें भी पूरी तरह सजी रहने से गिद्धौर बाजार में चहल-पहल देखने को मिल रही है।
स्थानीय प्रशासन भी पर्व-त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर सक्रिय दिख रही है। वहीं गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के श्रद्धालु छठ महापर्व के अनुष्ठान को विधिवत व नियम-निष्ठा से करने को लेकर तैयारियां में जुटे हुए हैं।

Post Top Ad