मीना दीदी का निधन उनके गिद्धौर स्थित पैतृक आवास पर 6 अक्टूबर की शाम 5 बजे हुआ। वे यहाँ कन्या मध्य विद्यालय में 40 वर्षों तक शिक्षिका रहीं और वर्ष 2000 में रिटायर कीं। उनके परिवार में कोई न होने की वजह से वे अपने छोटे भाई के परिवार के साथ रह रही थीं।
मनोरमा देवी के निधन पर स्थानीय नागरिक शिव प्रसाद रावत, राजीव सिंह, ध्रुव सिंह, शिक्षक संजय मिश्रा, राजवंश केशरी, कुंदन सिन्हा, गगन कुमार सिंह, सुगम कुमार सिंह, सौरभ दुबे, गिद्धौर डॉट कॉम के रिपोर्टर विक्की कुमार, रौशन बरनवाल, अभिलाष कुमार, पत्रकार अभिषेक कुमार झा, आयुष कुमार सिंह, विकास रावत, काजल कुमारी, ललिता देवी, योगेंद्र पंडित, टार्जन कुमार सहित अन्य ने शोक प्रकट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी।
0 टिप्पणियाँ