● रिपोर्ट : अभिलाष कुमार
★ संपादन : सुशांत
झाझा थाना परिसर में शुक्रवार को दीपावली एवं लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राजेश शरण कि अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जहाँ प्रखंड विकास पदाधिकारी दिपेश कुमार, राजस्व कर्मचारी सदानंद कुमार, एस आई विजय कुमार, एस आई शंकर चौधरी, नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़, संजय सिंह, बब्लू सिंह, लक्ष्मण झा, मुखिया दीनदयाल साव, गोपाल वर्णवाल पूर्व जिला पार्षद पवन राम सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बैठकमें भाग लिया।
इस मौके पर थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्वक दीपावली एवं छठ पूजा मनाने की लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। यदि पर्व के दौरान अफवाह व शांति व्यवस्था भंग करने का कोई कोशिश करता है, तो वैसे लोगों की जानकारी पुलिस को दें ताकि उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।
0 टिप्पणियाँ