गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 सितंबर : जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई के पत्रांक-926 दिनांक-29-08-2022 के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार के अध्यक्षता में एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल होदा के नेतृत्व में बीते बुधवार, 7 सितंबर को प्रखंड संसाधन केंद्र गिद्धौर में तरंग मेधा उत्सव का आयोजन किया गया।जिसमें प्रखंड भर के सभी विद्यालयों से विभिन्न विधाओं में सैकड़ों विद्यार्थीयों ने भाग लिया।
इस दिन हुए तरंग मेधा उत्सव में कुल 6 विधा का आयोजन किया गया।ये 6 विधा पेंटिंग, सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता, क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता(हिंदी) आशु भाषण प्रतियोगिता एवं स्पेलिंग बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जूनियर में अस्मृती कुमारी,सत्यम कुमार सीनियर वर्ग में अनुष्का कुमारी, बिट्टू कुमार पेंटिंग में जूनियर में संजना रानी,दीपिका कुमारी,सीनियर में राजलक्ष्मी पांडेय, जानम कुमारी, क्रॉस वर्ड में जूनियर अपराजिता और आयुषी,सीनियर में सूरज कुमार, नीतीश कुमार, निबंध में जूनियर में सृष्टि कुमारी, रिया कुमारी ,सीनियर में मुस्कान कुमारी, स्नेहा कुमारी,आशु भाषण में जूनियर वर्ग दृष्टि कुमारी, माही मेहता,सीनियर में आँचल कुमारी, निर्मल मिश्रा, स्पेलिंग बी में जूनियर में अन्नू कुमारी, आदित्य कुमार, सीनियर में रिया कुमारी, प्राची मिश्रा ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।ये सभी राज्यस्तरीय उत्सव के लिए 12 सितंबर को जिला स्तरीय तरंग मेधा उत्सव जमुई में भाग लेंगे।
मेधा तरंग उत्सव को सफल बनाने में व्यवस्थापक के रूप में अकाउंटेंट रतन आचार्या,दिलीप मंडल,राजीव वर्णवाल,बशिष्ट नारायण यादव,मुरारी गुप्ता,अरुण यादव, प्रेमनाथ केशरी एवं मनीष कुमार जबकि निर्णायक मंडल में विनय पांडेय,दीपेंद्र कुमार दीपक,ब्रजेश सिंह,कृष्ण कांत झा,रीना कुमारी, स्वाति कुमारी,दयानंद साव, चंद्रप्रभा कुमारी,रंजीता कुमारी, निरंजन कुमार,साबिर अंसारी,नवल तांती,किरण कुमारी,नीरज कुमार पांडेय, अरुण मंडल, राजीव रंजन, रीना रानी,अन्नपूर्णा कुमारी, वसीम अकरम,किसलय कुमार सहित कई शिक्षकों ने सराहनीय योगदान दिया।
Social Plugin