जमुई (Jamui), 10 सितंबर
● रिपोर्ट : अभिलाष कुमार
जमुई जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर कार्यरत सिंगल विंडो ऑपरेटर व मल्टी परपस असिस्टेंट ने अपनी मांगों को लेकर लगातार 1 से 7 सितंबर तक लगातार 7 दिनों तक काली पट्टी लगाकर अपने कार्यों को शान्ति पूर्वक निर्वहन किया।
जिलाध्यक्ष अरूण कुमार ने इस बारे में बताया कि इसको लेकर बिहार राज्य सिंगल विंडों आपरेटर मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के प्रदेश अध्यक्ष आकाश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।
उक्त प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसाओं को पूर्ण रूप से लागू करने, वेतन बढ़ोतरी, गृह जिला के निकटवर्ती जिला में स्थानांतरण करने से संबंधित मांगो को पूरा नहीं होने की स्थिति में हम सभी ने 1 से 7 सितंबर तक काली पट्टी लगाकर अपने कार्यों को निर्वहन करते हुए विरोध प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि इसके उपरांत भी अगर हमारी मांगो को बिहार विकास मिशन तथा बिहार सरकार पूरी नहीं करती है तो सभी कर्मी सामूहिक हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।
इसमे मो. हारून रशीद राज्य स्तरीय कार्यकारणी सदस्य, राहुल कुमार राज्य स्तरीय कार्यकारणी सदस्य, अनुज कुमार उपाध्यक्ष, रंजीत कुमार उपाध्यक्ष रंजन कुमार राय संयोजक एवं अन्य सभी कर्मी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ