ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर-मौरा बाईपास पर सड़क दुर्घटना, पुल से पलटकर नदी में गिरा टोटो, दो घायल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 30 सितंबर
* रिपोर्ट : विक्की कुमार 
गिद्धौर के दुर्गा मंदिर उलाई नदी घाट से कई गांवों को जोड़ने वाले कॉजवे पुल से जा रही एक टोटो वाहन अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी. उक्त टोटो वाहन पर ड्राइवर सहित कुल दो लोग सवार थे.

इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर जिला के मिल्की गांव निवासी 75 वर्षीय प्रसिद्ध नारायण सिंह टोटो वाहन पर सवार होकर निजुआरा गांव जा रहे थे। इसी दौरान टोटो वाहन चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद वाहन पुल से पलट कर नदी के किनारे जा गिरी. वाहन चालक खैरा के धर्मपुर गांव का निवासी बताया गया। 
इस दुर्घटना में वाहन सवार यात्री प्रसिद्ध नारायण सिंह व टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हंस कुमार पाठक द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ