* प्रह्लाद की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के जीतझिंगोई गांव में बीते रविवार देर शाम एक महिला करंट की चपेट में आ गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. महिला की पहचान गांव निवासी शोभा देवी के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि उक्त महिला अपने खेत पर गई थी, इसी दौरान वह पानी पीने के लिए वहां लगे मोटर के पास जा रही थी, जहां वह पहले से कटे तार के संपर्क में आ गई.
स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को इसकी तो यह सूचना दी गई, जिसके बाद परिजनों के द्वारा इलाज के लिए महिला को अस्पताल लाया गया. फिलहाल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
0 टिप्पणियाँ