ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित, छाया रहा नल-जल योजना

जमुई (Jamui), 6 सितंबर : जिप अध्यक्ष दुलारी देवी की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में जमुई जिला परिषद की सामान्य बैठक आहूत की गई जिसमें नल जल योजना , मनरेगा , शिक्षा , स्वास्थ्य , सिंचाई , कृषि , बिजली , बरनार जलाशय योजना , जमुई मेडिकल कॉलेज आदि महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बैठक के आरंभ में अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ देकर उनका इस्तकबाल किया वहीं डीपीआरओ शशांक कुमार ने उपाध्यक्ष को बुके देकर उनके प्रति सौजन्यता प्रकट की।

उपाध्यक्ष राकेश कुमार, सदस्य धर्मदेव यादव, अनिल कुमार साह, सुनील पासवान, विभा सिंह, दीपिका कुमारी, अनिता देवी, रीता देवी, सलोनी मुर्मू, मीरा गुप्ता, लक्ष्मी देवी, जुबैदा खातुन, जयमंती तरूण, पुष्पा देवी, बरहट प्रखंड प्रमुख रुबेन कुमार सिंह समेत अन्य सदस्यों ने बैठक में उपस्थिति दर्ज की और जनहित में कई मुद्दों को उठाया और इसपर सकारात्मक निर्णय लिए जाने का अनुरोध किया।
कार्यपालक पदाधिकारी श्री मिश्रा ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि सम्मानित सदस्यों ने जमुई जिला में कम वर्षापात का मुद्दा उठाया और इस दिशा में कारगर कदम उठाए जाने की बात कही। सुखाड़ पर भी चर्चा की गई और इससे निपटने के लिए अग्रिम उपाय किए जाने पर जोर दिया गया।

श्री मिश्रा ने नल जल योजना, मनरेगा,  बिजली, पेयजल, चापाकल की मरम्मती, कृषि, शिक्षा , स्वास्थ्य, सिंचाई, बरनार जलाशय योजना, जमुई मेडिकल कॉलेज आदि विंदुओं पर भी सारगर्भित विचार प्रकट किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को संचिकाबद्ध किया गया और समय-सीमा के भीतर तय कार्यों को पूरा किए जाने की बात कही गई।

उन्होंने नल जल योजना, खराब पड़े चापाकल की मरम्मती, सुखाड़, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग से जुड़े मामलों पर यथोचित कदम उठाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि सम्बंधित विभागों को यथोचित निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक के संपन्न होने की जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ