* प्रह्लाद की रिपोर्ट
खैरा थाना परिसर में बीते शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी के बिना राजस्व कर्मचारी के द्वारा जनता दरबार लगाया गया। जमीन विवाद से संबंधित जनता दरबार में तीन मामले आये। इन मामलों को राजस्व कर्मचारी ने अग्रेतर जांच हेतु भेज दिया। साथ ही अगले जनता दरबार में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
जमीन विवाद से संबंधित इन मामलों में पहला मामला दाबिल गाँव के दुलारी देवी, पति - सुनील चौधरी बनाम पप्पू यादव, पिता - सूर्य देव यादव के बीच, दूसरा मामला गोपालपुर पंचायत के गोपालपुर गांव के नाको ताँती, पिता - स्वर्गीय धोबी ताँती बनाम महेंद्र ताँती, पिता - स्वर्गीय भुना ताँती के बीच एवं तीसरा मामला बेला गांव के रंजीत कुमार दास, पिता - स्वर्गीय कीर्ति दास बनाम पवनी देवी, पति - महेंद्र मांझी के बीच जमीन से संबंधित चल रहा हैं
मौके पर पुलिस सहायक अवर निरीक्षक भगवान राम, राजस्व कर्मचारी राजेन्द्र प्रसाद सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ