* रिपोर्ट : तारकेश्वर कुमार निराला
एक तरफ जहां भूखे गरीबों को ढंग से खाने को अनाज नहीं मिल रहा, वहीं दूसरी तरफ धड़ल्ले से खुलेआम सरकारी डीलर से मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी हो रही है। ताजा मामला गिद्धौर प्रखंड का सामने आया है।
प्रखंड के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत कुड़ीला गांव के वार्ड संख्या 8 में राशन डीलर से राशन लेकर एक व्यक्ति ने उसी डीलर के दरवाजे पर दूसरे व्यक्ति को अनाज बेच दिया।
मिली जानकारी के अनुसार राशन कार्ड धारक व्यक्ति पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत कुड़ीला गांव के वार्ड संख्या 8 में राशन डीलर से सरकार द्वारा दिए जाने वाले चावल को लिया और उसी डीलर के दरवाजे पर अधिक पैसे लेकर एक दुकानदार को बेच दिया।
0 टिप्पणियाँ