Breaking News

6/recent/ticker-posts

बरहट : पति की दीर्घायु की कामना का व्रत तीज श्रद्धा के साथ संपन्न



बरहट/जमुई (Barhat/Jamui), 3 सितंबर : पति की दीर्घायु की कामना का व्रत तीज मंगलवार को पूरे बरहट प्रखंड में आस्था श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया।इस अवसर पर सुहागिनों ने निर्जला व निराहार रहकर हरतालिका तीज का व्रत रखा।संध्या वेला में भगवान शिव की पूजा अर्चना की।साथ ही अखंड सौभाग्य होने व अपने सुखमय वैवाहिक जीवन का वरदान मांगा।


भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष के तृतीया को मनाये जाने वाले इस पर्व के दौरान प्रखंड के  मलयपुर, बरियारपुर, बरहट, कटौना, नुमंर, लखैय, डाढा, पाडों व गुगुलडीह में भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई।


व्रती प्रियंका सिंह,भावना कुमारी,ऋचा सिंह,खुश्बू देवी,ने बताया कि यह पर्व दांपत्य और गृहस्थ जीवन के लिए बहुत ही खास है।महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए चौबीस घंटे निर्जला उपवास रहकर प्रातः कालीन में भगवान शिव की पूजा व आरती कर अपने उपवास को तोड़ती है।जिन महिलाओं की शादी के बाद यह पहला तीज था वे इसको लेकर खास उत्साहित थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ