ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : घर में घुसकर महिला के साथ किया मारपीट, बक्से का ताला तोड़कर लूटे रुपये

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 3 सितंबर 
● प्रह्लाद की रिपोर्ट 
गढ़ी थाना क्षेत्र के घसकोटाड़ गांव निवासी बुधनी देवी, पति - स्व. दासो राय ने गढ़ी थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि मैं अपने घर में बैठी थी कि तभी गांव के ही जुगल राय सहित 5 लोग मेरे घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे। जब मैंने गाली देने से मना किया तो ये सभी लोग मिलकर ईट, पत्थर एवं लोहे के रड से मारपीट कर घायल कर दिया। 

इसके बाद जब मैं जमीन पर गिर गई तो मेरे कान से सोने की कर्णबाली एवं बक्से का ताला तोड़कर बक्से से 10 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए। जिसके बाद मुझे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया। इसके बाद गढ़ी थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। 

आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ