ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बहुरेंगे दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दिन, विधायक ने लिया जायजा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 5 सितंबर : जिलान्तर्गत गिद्धौर में बड़े लागत से निर्मित व संचालित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं में जल्द सुधार होने की उम्मीद है। लंबे समय से यहां की सुविधाओं में अनियमितता व अव्यवस्थाओं के कारण विवादों के बाद सूबे के पूर्व मंत्री व वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत ने बीते दिनों यहां पहुंचकर जायजा लिया।

जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न विभागों के वार्ड, ओपीडी, प्रसव कक्ष, आरटीपीसीआर लैब का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि यहां आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। आम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार सजग है और कई प्रकार की सुविधाएं भी मुहैया करा रही है।

इस दौरान दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मी व अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ