ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : आधार कार्ड सुधार करवाने जा रही लड़की को बाइक सवार ने मारा धक्का, घायल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 सितंबर
● रिपोर्ट : बिक्की कुमार
◆ तस्वीर : अभिलाष कुमार
आधार कार्ड में सुधार करवाने जा रही एक 18 वर्षीय छात्रा मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप बाइक सवार ने धक्का मार दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार सेवा पंचायत के सरसा गांव निवासी प्रह्लाद भगत की पुत्री सिम्पा भगत (18 वर्ष) गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आधार कार्ड में सुधार करवाने जा रही थी। तभी झाझा की ओर से तेज गति में आ रही बाइक सवार ने धक्का मार दिया, जिसमें वह घायल हो गई।
जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से घायल छात्रा को इलाज हेतु गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार ने घायल छात्रा का प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया। वहीं गिद्धौर पुलिस बाइक को अपने कब्जे में ले मामले की पड़ताल में जुट गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ