Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सेवा गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के नौ लोग घायल

गिद्धौर/जमुई (Sewa/Gidhaur), 18 सितंबर 
◆ रिपोर्ट : बिक्की कुमार
गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवा पंचायत के सेवा गांव मे पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में आपस में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में दोनो पक्षों से नौ लोग घायल हो गए। जिनका गिद्धौर पुलिस की देखरेख में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज करवाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले पक्ष के जीवलाल यादव, कुलदीप यादव, श्रीकांत यादव, मणिकांत यादव, जयंती देवी व बबिता देवी का दूसरे पक्ष के सीताराम यादव, रघुनाथ यादव व केदार यादव के स्वजनों से महीनों पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था, जो रविवार को भयंकर मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना में धारदार हथियार, लाठी, डंडा व लोहे के रॉड का मारपीट में प्रयोग करने से दोनो पक्षो से 9 लोग घायल हो गए।
जीवलाल यादव ने बताया कि हम लोग रविवार को खेती किसानी का काम निपटा अपने घर में आराम कर रहे थे कि अचानक सीताराम, रघुनाथ व केदार यादव अपने अन्य साथियों के साथ हथियार से लैस हो मेरे पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हम लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक हम सभी लोग मारपीट में बुरी तरह घायल हो गए। 

दूसरे पक्ष के केदार यादव ने बताया कि मारपीट पहले उन लोगो के द्वारा शुरू की गई थी। इस मारपीट में मेरे तीन स्वजन भी घायल हुए है।

घटना के बाद घायलों को गिद्धौर पुलिस द्वारा दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया। यहां मौजूद सीएचओ महावीर प्रसाद यादव द्वारा सभी घायलों का  प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षो की ओर से मामले को लेकर गिद्धौर पुलिस से शिकायत की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ