जमुई : बरहट थाने में निकला नाग-नागिन का जोड़ा, मचा हड़कंप, सपेरे ने जंगल में छोड़ा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 18 सितंबर 2022

जमुई : बरहट थाने में निकला नाग-नागिन का जोड़ा, मचा हड़कंप, सपेरे ने जंगल में छोड़ा

बरहट/जमुई (Barhat/Jamui), 18 सितंबर : रविवार को बरहट थाना परिसर में नाग-नागिन निकलने से अफरातफरी का माहौल बन गया।आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने नजदीकी सपेरा को नाग-नागिन को पकड़ने के लिए बुलाया।सपेरा ने काफी मशक्कत के बाद नाग-नागिन को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।तब जाकर पुलिसकर्मियों की जान में जान आई।

सांप के जोड़े को देखने उमड़ी भीड़
दरसअल रविवार को ड्यूटी में तैनात संतरी की नजर दो सांप पर पड़ी,जो थाना परिसर में घूम रहे थे।संतरी ने इसकी सूचना अन्य पुलिसकर्मियों को दी।थाना में सांप मिलने की खबर आग की तरह फैल गई।धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ सांप के जोड़े को देखने के लिए उमड पड़ी।

काफी विषैला था सांप
सांप को पकड़ने आये सपेरा ने बताया कि ये दोनों सांप नाग-नागिन का जोड़ा है,जो खेत में पानी आ जाने से भटकते हुए थाना की ओर चला गया। बताया जाता है कि सांप काफी विषैला था।अगर किसी को डस लेता तो जान बचाना मुश्किल हो जाता।सांप के पकड़ने के क्रम में किसी ग्रामीण ने इसकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बरहट थानाध्यक्ष चित्तरंजन कुमार ने बताया कि दो सांप को थाना परिसर में देखा गया था।जिसे सपेरे के द्वारा रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है।

Post Top Ad -