◆ रिपोर्ट : बिक्की कुमार
सोमवार को ठनका गिरने से गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा पंचायत के अलखपुरा गांव में एक युवक की मौत हो गई।
मृतक गिद्धौर प्रखंड के अलखपुरा गांव निवासी सुरेंद्र यादव के 16 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार है। सिंटू अपने घर के बाहर शौच करने जा रहा था। तभी वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
इस संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक वज्रपात की चपेट में घायल हो गया, जिसे तुरंत दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जांचोपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि सोमवार को बिहार के विभिन्न जिलों 11 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने पहले ही इसकी चेतावनी जारी की थी।