Breaking News

6/recent/ticker-posts

पगडंडी संस्कृति सेवी सम्मान से सम्मानित किए गए बाबा कोकिलचंद मंच के चुनचुन कुमार

जमुई (Jamui), 24 सितंबर
◆ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुन्दरम
जिले के साहित्यिक गतिविधियों को गतिमान बनाये रखने वाली अग्रणी संस्था, समग्र भारत न्यास की साहित्यिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रकल्प पगडंडी जमुई द्वारा हिन्दी पखवाड़ा एवं राष्ट्रकवि दिनकर जयंती के अवसर पर जमुई के अतिथि पैलेस में शनिवार को आयोजित राष्ट्रकवि दिनकर जयंती-सह-सम्मान समारोह में साहित्य, शिक्षा एवं सामाजिक गतिविधियों में अपनी महती भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

इसमें लोक संस्कृति के जागरण और उसके प्रचार-प्रसार के लिए वर्ष 2022 के 'पगडंडी संस्कृति सेवी सम्मान' से बाबा कोकिलचंद विचार मंच के संयोजक चुनचुन कुमार, गंगरा को सम्मानित किया गया।

उन्हें प्रो. डी. के. गोयल, प्रो. गौरी शंकर पासवान, प्रो. नकुल साह एवं प्रो. अनिल कुमार सिंह ने सम्मिलित रूप से प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

चुनचुन कुमार शिक्षक होने के साथ-साथ बाबा कोकिलचंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने व गंगरा गांव में बाबा कोकिलचंद के मंदिर निर्माण में अथक योगदान दे रहे हैं।

बता दें कि पगडंडी जमुई द्वारा इस प्रकार के आयोजन से न केवल साहित्यिक गतिविधियां बढ़ी हैं, अपितु सांस्कृतिक चेतना का भी विकास हुआ है। पिछले कई वर्षों से समग्र भारत न्यास जमुई के सांस्कृतिक साहित्यिक प्रकल्प द्वारा जमुई के स्मृति-शेष हिन्दी कवियों, लेखकों के नाम सम्मान योजना चलायी जा रही है, तथा नये हिन्दी लेखकों, कवियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ