ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : वज्रपात में मौरा के एक व्यक्ति की मौत



मौरा/गिद्धौर (Maura/Gidhaur), 24 सितंबर 

◆ रिपोर्ट : बिक्की कुमार

शनिवार को बारिश के साथ हुए वज्रपात में गिद्धौर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मौरा के वार्ड नंबर 7 निवासी लालधर रावत, पिता - स्वर्गीय लखन रावत की मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार लालधर रावत भारी बारिश के बीच खेत में पानी देखने गए थे। इसी दौरान बिजली गिरने से वज्रपात की चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


मृतक के परिजन शोक में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ