जमुई : बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर डीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 25 September 2022

जमुई : बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर डीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की बैठक

जमुई (Jamui), 25 सितंबर : जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की और वांछित निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा अगामी 30 सितंबर को एक दिन और एक पाली में दोपहर 12 बजे से अपराह्न 02 बजे तक जमुई जिले के 16 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के संचालन के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बलों को नामित केंद्रों पर और इसके आस - पास के क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। 

डीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारियों , अंचल अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों समेत सभी स्तर के दंडाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि प्रारंभिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए बीपीएससी द्वारा जारी गाइडलाइंस का अक्षरशः अनुपालन किया जाना है।
कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन इसके  संचालन में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी है। अफवाह और अव्यवस्था फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा आरंभ होने के एक घंटा पूर्व यानी पूर्वाह्न 11 बजे तक केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है। केंद्र में प्रवेश के पूर्व मुख्य द्वार पर प्रत्येक परीक्षार्थी की सघन जांच की जाएगी। परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर मनाही है। परीक्षार्थी और वीक्षक इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

डीएम ने कहा कि परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम 02 परीक्षार्थी बैठेंगे। सीट प्लान की एक प्रति भवन के मुख्य द्वार पर और एक प्रति सूचना पट पर लगाना जरूरी है।

परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए महिला पदाधिकारी, महिला वीक्षक और महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी।
समाहर्त्ता ने बताया कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुल 16 केंद्र गठित किए गए हैं। जिसमें केकेएम कॉलेज, +2 उच्च विद्यालय जमुई, +2 उच्च विद्यालय बोधवन तालाब जमुई, हाई स्कूल जमुई बाजार, एसएस गर्ल्स हाई स्कूल थाना चौक जमुई, हाई स्कूल खैरा, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल खैरा, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन, अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर, प्लस टू एमसीबी उच्च विद्यालय गिद्धौर, प्लस टू प्रोजेक्ट कामिनी बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर, एसवाईएम राजकीय हाई स्कूल बरहट, मध्य विद्यालय खैरमा, राजकीय बालिका मध्य विद्यालय थाना चौक जमुई, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय झाझा एवं प्लस टू एमजीएस हाई स्कूल झाझा का नाम शामिल है। उन्होंने गाइडलाइंस के मुताबिक नामित परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता प्रबंध किए जाने की बात कही।
    
पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन, डीडीसी शशि शेखर चौधरी, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, डीटीओ कुमार अनुज, वरीय उपसमाहर्ता शशिशंकर, डीपीआरओ शशांक कुमार, डीआरडीए के निदेशक स्वतंत्र कुमार सुमन, वरीय उपसमाहर्ता रवि प्रकाश गौतम समेत कई जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के बीडीओ तथा सीओ एवं थानाध्यक्षों ने बैठक में हिस्सा लिया। डीएम के निर्देशों को आत्मसात कर उसे धरा पर फलीभूत किए जाने का संकल्प व्यक्त किया।

Post Top Ad