Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : सुमित कुमार सिंह के दोबारा मंत्री बनने पर समर्थकों में खुशी

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 16 अगस्त
◆ रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह
■ संपादन : अपराजिता
बिहार (Bihar) में महागठबंधन की सरकार गठन होने पर सुमित कुमार सिंह (Sumit Kumar Singh) को दोबारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बनाये जाने पर जदयू (JDU) कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी है।

दोबारा मंत्री बनने पर युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव महेश सिंह राणा, डॉ. रमेश कुमार सिंह, शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में जमुई जिला के चकाई (Chakai) से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार को दोबारा मंत्री बनाये जाने जदयू कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी है। उनके मंत्रित्व काल में जमुई जिले ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में चौमुखी विकास होगा।

उन्होनें बताया कि दोबारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार को बनने पर टेक्नोलॉजी (Technology) क्षेत्र में तेजी से विकास होगी। सुमित कुमार सिंह को दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने पर  सुबे के मुखिया नीतीश कुमार एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को साधुवाद देते हुए कहा कि दोबारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

बधाई देने वालों में जदयू महिला प्रकोष्ठ की जमुई जिलाध्यक्ष क्रान्ति कुमारी कुशवाहा, महिला नेत्री शीलु देवी, शशिशेखर सिंह मुन्ना, महेश सिंह राणा, जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धर्मेद्र कुशवाहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समाजसेवी धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरूजी, चंद्रशेखर आजाद, गोरेलाल यादव, सुरेश प्रसाद यादव, मनोज यादव के अलावे दर्जनों गणमान्य लोगों ने भी बधाई दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ