गिद्धौर : मतदाता सूची आधार से लिंक करने हेतु बीएलओ की हुई बैठक, मिला प्रशिक्षण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 4 अगस्त 2022

गिद्धौर : मतदाता सूची आधार से लिंक करने हेतु बीएलओ की हुई बैठक, मिला प्रशिक्षण

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 4 अगस्त : चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक करने एवं गरूड़ा एप्प से ही नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं नाम सुधार करने हेतु शुक्रवार प्रखंड सभागार में प्रशिक्षण देने हेतु सभी बीएलओ की अति आवश्यक बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी बीएलओ गरूड़ा एप्प से ही सभी काम करेंगे एवं सभी मतदाता को आधार से लिंक करेंगे।
बीएलओ को प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर बच्चन कुमार ज्योति ने बताया कि बीएलओ आज से गरूड़ा एप्प से ही नाम जोड़ेंगे, हटाएंगे और सुधार करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब सारा काम पेपरलेस होगा।
वहीं मास्टर ट्रेनर कुमार परवेज, प्रदीप रजक एवं राजवंश केशरी ने सभी बीएलओ को गरूड़ा एप्प से नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं नाम सुधार करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बीएलओ के सारे प्रश्नों के उत्तर दिए। मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि 1 अगस्त 2022 से 31 मार्च 2023 तक सभी बीएलओ अपने मतदाता सूची को आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस बैठक में बीएलओ राजीव वर्णवाल, प्रेमनाथ केशरी, ब्रजेश सिंह, पंकज सिंह, रंजीत यादव, संतोष सिंह, अशोक पासवान, दयानंद कुमार, सनोज कुमार, रंजीत शर्मा, सीतेश कुमार, संजय कुमार, शिवशंकर पांडेय, बटेश्वर कुमार, साबिर अंसारी सहित अन्य सभी बीएलओ मौजूद थे।

Post Top Ad -