ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : सुखाड़ का जायजा लेने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत



अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 20 अगस्त

■ रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह

● संपादन : सुशान्त साईं सुन्दरम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना से सड़क मार्ग द्वारा शेखपुरा से सिकंदरा होते हुए अलीगंज जाने के क्रम में जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ किसान प्रकोष्ठ के जिला प्रधान कार्यालय जगदीशपुरम बरडीह के समीप उनका भव्य स्वागत किया गया। 


इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गाड़ी से बाहर निकलकर सबका अभिवादन स्वीकार किया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से सुखाड़ को लेकर जानकारी प्राप्त भी लिया।


मुख्यमंत्री ने उपस्थित पदाधिकारीयों को डीजल अनुदान, किसानों को 16 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति, सिंचाई की सुविधा, वैकल्पिक फसल योजना के तहत बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।


इस मौके पर उनके स्वागत में जदयू किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, जदयू किसान प्रकोष्ठ सह सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धर्मेद्र कुशवाहा, पंकज पासवान, रमेश कुमार, रामजतन कुमार, वरुण कुमार, नवल महतो, विद्यानंद महतो, किशोरी महतो,पंकज राम, मुकेश कुमार, दिनेश सिंह, अजित सिंह, सुरेंद्र महतो, सूरज रविदास, शुभम कुमार, निरंजन महतो, संजय प्रसाद, सागर महतो, राजेंद्र मिस्त्री, सुमन कुमार, डॉ. रविंद्र कुमार, दिनेश महतो, गौरी पासवान, ब्रह्मदेव यादव, शिवनाथ महतो, कालेश्वर महतो, रामेश्वर महतो, गणेश महतो, सुभाष महतो, भगीरथ महतो, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ