खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 16 जुलाई
◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट
खैरा प्रखंड क्षेत्र के जिला प्रशासन एवं आंगनबाड़ी द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 1 से 6 वर्ष के बच्चों को पोस्टिक आहार का वितरण किया गया।
अरुणमाबांक पंचायत के एकतरवा गांव के लगभग 200 बच्चों को हॉर्लिक्स एवं बॉर्नविटा का वितरण किया।
वहीं हड़खर पंचायत के भलुआही गांव के आदिवासी एवं हरिजन के लगभग 200 बच्चे को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।
इस मौके पर जिला प्रशासन के राहुल कुमार, मंटू कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता रानी एवं विपिन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
Social Plugin