खैरा : सर्व धर्म सभा में दिवंगत पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह को दी गई श्रद्धांजलि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 7 July 2022

खैरा : सर्व धर्म सभा में दिवंगत पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 7 जुलाई
◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट

प्रखंड क्षेत्र के खड़ाइच गांव में सर्वधर्म तथा सर्वदलीय सभा बुलाकर गुरुवार को दिवंगत पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान लोगों ने सर्वप्रथम पूर्व कृषि मंत्री के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उन्हें नमन किया, इसके बाद लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी किया.

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह ने की.
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि पूर्व कृषि मंत्री ने जिले के लिए जो किया वह हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत है. अपने जीवन काल में वह लगातार जमुई जिले के लिए हमेशा अच्छा कर गुजरने का सपना देखा करते थे. पर उनके चले जाने से उनके कई सपने अधूरे रह गए हैं. ऐसे में हमें यह प्रण लेना होगा कि हम सब मिलकर उनके बचे हुए कार्यों को पूरा करने का प्रयत्न करेंगे. 

मौके पर लोगों ने कहा कि पूर्व कृषि मंत्री का चले जाना समाजवाद के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती.

जबकि मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर कुमार दास, मनोज सिंह, नवीन यादव, जयद्रथ राम, सागर साव, बबलू कुमार, राम प्रसाद साव, वासुदेव मिश्रा, सनाउल अंसारी, रविंद्र सिंह, शंभू शरण सिंह, वाल्मीकि सिंह, रामविलास रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Post Top Ad