Breaking News

6/recent/ticker-posts

गंगरा के काली मंदिर में अखंड रामधुनी महायज्ञ शुरू, सीताराम के धुन से भक्तिमय हुआ गांव

गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 8 जुलाई
रिपोर्ट : डब्लू पंडित
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा पंचायत के गंगरा गांव स्थित काली मंदिर में शुक्रवार को श्री श्री 108 श्री अखंड रामधुनी महायज्ञ का शुभारंभ हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी समस्त ग्रामीणों के सहयोग से श्री श्री 108 श्री अखंड रामधुनी महायज्ञ की शुरुआत पूरे विधि विधान के साथ की गई।
24 घंटे तक चलने वाले इस रामधुनी सीताराम सीताराम महायज्ञ में गिद्धौर प्रखंड के दर्जन भर से अधिक गांव के समाज मंडली एवं महिला-पुरूष श्रद्धालु भाग लेंगे।

रामधुनी महायज्ञ शुरू होते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में यज्ञ स्थल पर पहुंचकर मंडप के चारों ओर परिक्रमा कर रहे हैं। सीताराम सीताराम नाम के धुन से पूरा गांव भक्ति के रस में डुबकी लगा रहा है। इस भव्य अनुष्ठान का विधिवत रूप से शनिवार को  समापन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ