Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज प्रखंड कैम्पस में विद्युत ट्रान्सफार्मर लगाने की मांग, सीओ ने एसडीओ को लिखा पत्र

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 7 जुलाई
■ रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह
इन दिनों अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में बिजली की लो वोल्टेज से आमजन परेशान हैं। खासकर पेयजल के लिए भी मोटर चलने लायक भी वोल्टेज नहीं रहती है। जिससे प्रखंड क्षेत्र के हर लोग व सरकारी कार्यालयों में पर्याप्त मात्रा में वोल्टेज नहीं रहने से भीषण तपिश गर्मी में पेयजल के लिए लोग त्राहिमाम है।
अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि अलीगंज प्रखंड कैम्पस में विधुत आपूर्ति के लौ वोल्टेज से कार्यालय में प्रिंटर व कंप्यूटर तक सही से नहीं चल पाता है।जिससे समय से कार्यो का निष्पादन नहीं हो पा रही है। 

उन्होने दक्षिण बिहार विधुत कार्यालय के अनुमंडल पदाधिकारी विधुत अभियंता को पत्रांक 388/ दिनांक 7-7-22 को पत्र भेजकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में विधुत ट्रान्सफार्मर लगाने की मांग किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ