Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : कटौना मोड़ पर बिना चालान के बालू लदा हाइवा व टिपर जब्त, चालक गिरफ्तार

बरहट/जमुई (Barhat/Jamui), 27 जुलाई | GidhaurDotCom : बिहार में नदियों से बालू का अवैध खनन बंद है पर प्रतिदिन बालू की निकासी हो रही है। इसकी बानगी बुधवार की अहले सुबह बायपास मोड़ कटौना के पास देखने को मिली।
मलयपुर थाना पुलिस ने बालू लदे एक हाइवा व एक टिपर को जब्त किया है। दोनों वाहनों में बिना चालान के बालू लदा था। पुलिस ने दोनों वाहन के चालक को गिरफ्तार किया। 
गिरफ्तार चालकों में हाइवा का चालक बांका जिला के सिकनपुर रजौन निवासी अक्षय यादव व टिपर के चालक बेगूसराय जिला के पन्नापुर रहियानी मैथानी गांव निवासी विकास कुमार है।

मलयपुर पुलिस के इस कार्रवाई से बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है।

थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पकड़े गए चालक को कोर्ट में पेश किया गया।चालकों एवं मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ