ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : मेहेन्ग्रो में गिरा मिट्टी का घर, 3 घायल, परिवार हुआ बेघर

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 28 जुलाई

● प्रह्लाद की रिपोर्ट

मंगलवार की देर रात हड़खार पंचायत के मेहेन्ग्रो गांव निवासी मोहन हेम्ब्रम के मिट्टी के घर का दीवार एवं छप्पर धराशाई हो गया। इस घटना में मोहन हेंब्रम गिरे छप्पर के नीचे आ गए। उनकी बड़ी बहू सुमी मरांडी घायल हो गई। जबकि एक गाय का बच्चा भी चपेट में आने से जख्मी हो गया।

मोहन हेंब्रम के तीनों पुत्र बिशना हेम्ब्रम, पिंटू हेम्ब्रम एवं छोटे लाल हेम्ब्रम, तीनों भाई एक ही घर में रहते हैं। मंगलवार की देर रात में जब घर के सारे लोग खाना खाकर सोने की तैयारी में थे कि अचानक मिट्टी का दीवार गिर गया और खपरैल का छप्पर अचानक जोरों की आवाज के साथ गिर पड़ा।

जिसमें परिवार के सभी लोग बाल-बाल बच गए। छप्पर के नीचे आने के बाद मोहन हेम्ब्रम जोर-जोर से चिल्लाने लगे। हल्ला सुनकर गांव के लोग उस ओर दौड़ पड़े और वयोवृद्ध मोहन हेम्ब्रम को बाहर निकाला। लेकिन वे चोट के कारण दर्द से कराह रहे थे।

जिनका इलाज स्थानीय चिकित्सक से करवाया गया। उक्त परिवार को रहने के लिए अब कुछ भी नहीं बचा है। खाने-पीने का सामान भी बर्बाद हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ