Breaking News

6/recent/ticker-posts

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की शव यात्रा में उमड़ी शुभचिंतकों की भारी भीड़

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 7 जुलाई
◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट
बिहार के कद्दावर नेता व सूबे के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की शव यात्रा मंगलवार को जमुई के पकरी गांव में निकाली गई। इस दौरान पूर्व मंत्री के निवास पर जिले भर से आए लगभग सभी दलों के कार्यकर्ताओं और चाहनेवाले की हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई।

घर की महिलाओं व उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। जैसे ही शव यात्रा का समय हुआ नरेंद्र जी की पत्नी सागर मणि, उनके बहुएं, बहने उनके तीनों पुत्र, छोटे भाई चंद्रशेखर उनके शव पर अपना माथा देकर जोर-जोर से बिलख-बिलख कर रोने लगे।
शव यात्रा में उनके शुभचिंतक जयघोष के नारे लगाने लगे। लगभग 1 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर हजारों की संख्या में लोग क्यूल नदी के निकट समाधि स्थल पर पहुंचे। मुखाग्नि देने के पूर्व की सभी तैयारी में उनके परिवार के एवं सभी शुभचिंतक लग गए।
इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ घंटा से भी अधिक का समय लगा। समाधि स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। जिससे कि कार्यक्रम को संचालित करने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग 4 घंटे में दाह संस्कार का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इसके पूर्व पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सलामी दी गई। इस मौके पर तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ