गिद्धौर : आम आदमी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान, दर्जनों युवा हुए शामिल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 5 जुलाई 2022

गिद्धौर : आम आदमी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान, दर्जनों युवा हुए शामिल

 


गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 4 जुलाई : 

बीते 26 जून, रविवार को आम आदमी पार्टी कीसदस्यता अभियान जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत के पतसंडा गांव में चलाई गई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी राजकुमार ने की। 


मौके पर जमुई विधानसभा कांटेक्ट पॉइंट बांके बिहारी, खैरा प्रखंड प्रभारी पिंटू कुमार, गिद्धौर प्रखंड प्रभारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें युवा वर्ग के लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। इस दौरान दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।



इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जमुई जिला प्रभारी राजकुमार ने कहा कि पार्टी के प्रति युवाओं में एक विश्वास है कि आम आदमी पार्टी अगर बिहार में आती है तो बिहार का कायापलट हो सकता है, जैसे दिल्ली और पंजाब का हुआ है। आम आदमी पार्टी जो कहती है सो करती है। इस वजह से विशेषकर युवाओं का रुझान पार्टी की तरफ हुआ है।

Post Top Ad -