खैरा : सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी ने किया हरनी पुल का निरीक्षण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 28 जुलाई 2022

खैरा : सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी ने किया हरनी पुल का निरीक्षण



खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 28 जुलाई

◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट :

बुधवार को सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी ने जमुई जिलान्तर्गत खैरा प्रखंड के हरनी पंचायत में हरनी पुल का निरीक्षण किया। विधायक प्रफुल्ल मांझी द्वारा पुल निरीक्षण के क्रम में जो भी कमी पाई गई उसे सुधार और ठीक कर लेने के लिए कहा गया।


जेई को विधायक ने कहा कि पुल के निर्माण में किसी तरह का कोताही न बरती जाए। बार-बार पुल नहीं बनाया जाता है। ग्रामीणों को किसी तरह की समस्या ना हो।


उन्होंने कहा कि इस पुल निर्माण से लगभग 30 गांव के ग्रामीणों को फायदा होगा। बरसात के समय कोई दिक्कत ना हो। बहुत दिनों से क्षेत्र वासियों की पुल की मांग थी। अब इस पुल के निर्माण होने से क्षेत्रवासियों में बहुत खुशी का माहौल है।


निरीक्षण के क्रम में विधायक प्रफुल्ल मांझी के साथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह, बीजेपी नेता संतोष सिंह, हम के नेता मो. समीरूद्दीन, युवा नेता विनय केसरी, विकास सिंह, पिंटू कुमार, जितेंद्र शाह, रामनरेश सिंह, धर्मेंद्र मांझी, सुनील मांझी एवं एनडीए के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post Top Ad -