खैरा : एसएसबी ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 28 जुलाई
◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट 
भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) कार्यक्रम (Programme) के तहत  एसएसबी (SSB) 16वीं वाहिनी के कमांडर मनीष कुमार (Manish Kumar) के दिशा निर्देश पर अल्फा कंपनी, परासी (Alfa Company, Parasi) के जवानों ने गरही पंचायत के गरही बाजार, देवला टांड़, तेतरिया टांड़, एवं सितमाडीह आदि स्थानों पर स्कूली बच्चे एवं शिक्षकों द्वारा रैली निकालकर राष्ट्रभक्ति और तिरंगे का सम्मान करने के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एसएसबी अल्फा कंपनी के इंस्पेक्टर शिव शंकर कुमार कर रहे थे।
इस कार्यक्रम में सभी जवानों के अलावा स्कूल के बच्चे एवं शिक्षकों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। बच्चों एवं जवानों के द्वारा भारत माता की जय, जय हिंद, घर-घर झंडा का नारा लगाए जा रहे थे। एसएसबी के जवानों ने हाथों में तिरंगा एवं स्लोगन लिखे हुए बैनर हाथ में लिए हुए थे। जिससे पूरा माहौल देशभक्ति में सराबोर हो गया।
इस रैली में महेंद्र कुमार, महेंद्र पाल सिंह, देवराज, समाजसेवी मो. इकराम अंसारी, सरपंच मो. मजहर अंसारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सितमाडीह, नवीन प्राथमिक विद्यालय परासी, ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर गरही, आईंस्टीन कोचिंग सेंटर गरही, जामे अतुल होदा सितमाडीह के स्कूल के बच्चे एवं एसएसबी के जवान शामिल थे।
वहीं दूसरी और एसएसबी 16वीं वाहिनी ई कंपनी जन्म स्थान द्वारा अमृत महोत्सव अभियान के तहत हड़खार पंचायत के रोपावेल में बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें असिस्टेंट कमांडेंट विमल भट्ट, इंपेक्टर वाई आई सिंह, सब इंस्पेक्टर सारिक अली खान, विजय कुमार, रमेश चौधरी, मनोज जॉन, राजदेव त्रिपाठी, राम कुमार ठाकुर सहित कई एसएसबी के जवान शामिल थे।

Promo

Header Ads