■ प्रह्लाद की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के बेला महादलित टोला से उत्पाद पुलिस ने छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त गांव में एक युवक के द्वारा अवैध रूप से शराब का कारोबार चलाया जा रहा है.
जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने उपेंद्र मांझी नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 5 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है.
गिरफ्तार युवक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
0 टिप्पणियाँ