ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : बीबोस के परीक्षाओं की तारीख जारी, जानिए कब से कब तक होगी

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 जुलाई : बिहार सरकार के स्वायत्त संस्थानों में एक बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) पटना के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक संकायों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्लस टू महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर के वरीय शिक्षक सह बीबोस के उप-समन्यवक कृष्णकान्त झा ने बताया कि बोर्ड के सीईओ द्वारा जारी आदेशानुसार, बीबोस द्वारा संचालित जून 2022 सत्र की सैद्धांतिक परीक्षा 14 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इसमें 22, 23 एवं 26 जुलाई को प्रायोगिक परीक्षाएं ली जाएंगी।
उन्होंने बताया कि सैद्धांतिक परीक्षाएं जमुई के चयनित केन्द्रों पर होंगी। जबकि प्रायोगिक परीक्षाएं बच्चों के संबंधित अध्ययन केंद्र पर ली जाएंगी। इसकी सूचना विद्यार्थियों को विभिन्न माध्यमों से दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ