एबीटीएलए के प्रदेश अध्यक्ष ने की मंत्री से मुलाक़ात, पितृशोक पर व्यक्त की शोकसंवेदना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 13 July 2022

एबीटीएलए के प्रदेश अध्यक्ष ने की मंत्री से मुलाक़ात, पितृशोक पर व्यक्त की शोकसंवेदना

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 13 जुलाई | शुभम मिश्र :
बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के पिताजी एवं पूर्व मंत्री,वरिष्ठ कद्दावर राजनेता,समाजवादी व जे.पी आंदोलन के प्रखर सेनानी नरेन्द्र सिंह के निधन पर " ऑल बिहार ट्रेन्ड लाइब्रेरियन एसोसिएशन" बिहार प्रदेश अध्यक्ष विकास चन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार को उनके घर पकरी (जमुई) जाकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया।
उन्होंने कहा कि हमलोगों ने एक मार्गदर्शक खो दिया है।बिहार की राजनीति के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष की मेजबानी कर रहे ABTLA जमुई ,के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि वो हमारे चकाई विधानसभा के विधायक भी रह चुके थे।हमलोगों ने एक अभिभावक खो दिया है।मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है।इन्हें जमुई की राजनीति का " किंग मेकर " भी कहा जाता था।
सांत्वना देने वालों में "ऑल बिहार ट्रेन्ड लाइब्रेरियन एसोसिएशन " के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमित कुमार,पटना प्रभारी अनंत कुमार सिंह ने कहा कि उनका असामयिक निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

Post Top Ad