● रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह
◆ संपादित : शुभम मिश्र
मंगलावर की देर शाम चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कैथा-नोनी पथ के समीप महुली पंप से मोटरसाइकिल पर डीजल लाने जा रहे नोनी गांव निवासी अमन कुमार एवं उनके सहयोगी को पहले से घात लगाये आधा दर्जन हथियारों से लैस अपराधियों द्वारा ज़बरन मोटरसाइकिल रोक कर करीब 5 हजार रुपये नगदी और एक सोने का चैन छीन लिया गया।
बाद में पीड़ित युवक ने चंद्रदीप थाना में इसकी लिखित सूचना देते हुए घटना में शामिल नोनी गांव के ही चार युवकों के खिलाफ़ मामला दर्ज़ कराया है।
इस बाबत थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम उक्त घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें पीड़ित युवक द्वारा चार लोगों की पहचान की गई है।हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधी क्रमशः ब्रजेश कुमार एवं दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
जबकि दो अपराधी राम कुमार एवं संजीव कुमार भागने में सफ़ल रहे। उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर लिया जायेगा।