बरहट : जन शिक्षण संस्थान में पौधरोपण कर लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 10 जुलाई 2022

बरहट : जन शिक्षण संस्थान में पौधरोपण कर लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

बरहट/जमुई (Barahat/Jamui), 9 जुलाई : चतुर्वेदी भवन मलयपुर में संचालित जन शिक्षण संस्थान के कर्मियों सहित संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे बच्चो ने संस्थान के कैंपस में शनिवार को पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कैंपस में कई फलदार पौधा लगया गया।

इस मौके पर संचालक अमित कुमार ने बच्चों को बताया कि मानव जीवन को बचाने के लिए पर्यावरण को संतुलित रखना बहुत ही अति आवश्यक है। पेड़ की कमी होने से पर्यावरण की संतुलन बिगड़ती जा रही है ।यदि पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो मानव जीवन भी समाप्त हो जाएगी। पर्यावरण व मानव जीवन के रक्षा के लिए पेड़ लगाना बहुत ही जरूरी है।
उन्होंने कहा कि पौधारोपण करते समय पौधे को वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण करने का संकल्प भी लें। हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।

इस मौके पर सोनी,अर्णव,मंटू शर्मा, अनंत,अमित सिंह,पुनीता, कमल नयन,प्रदीप सिंह, बबिता,आदि उपस्थित रहे।

Post Top Ad -