◆ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुन्दरम
भारतीय जनता पार्टी गिद्धौर मंडल की कार्यसमिति की बैठक रविवार, 10 जुलाई को गिद्धौर स्थित पंचमंदिर के बगल में सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित की जाएगी। इसकी सूचना भारतीय जनता पार्टी गिद्धौर मंडल अध्यक्ष रणजीत कुमार साव ने दी।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। जिसके लिए सभी पदाधिकारियों का उक्त बैठक में आना अनिवार्य है।
भारतीय जनता पार्टी गिद्धौर मंडल अध्यक्ष रणजीत कुमार साव ने कहा कि संगठन द्वारा बीते दिनों में किये गए कामों की समीक्षा होगी और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।