◆ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुन्दरम
मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शक्ति केंद्र सेवा में भारतीय जनता पार्टी के गिद्धौर मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार साव के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष रंजीत कुमार साव ने कहा कि योग से मानव का जीवन सुखमय में हो सकता है तथा समाज और पूरी दुनिया में शांति लाई जा सकती है। हमें योग को जानना और अपनाना होगा। योग ही मानव मात्र को निरोग जीवन जीने का विश्वास दे सकता है।
उन्होंने कहा कि योग एक प्राचीन परंपरा है। यह हमारे दिमाग और शरीर को एकता के प्रतीक के साथ साथ सामंजस्य स्थापित करने का कार्य करता है। जीवात्मा और परमात्मा का मिलन ही योग है।
इस अवसर योगाभ्यास में मुख्य रूप से सुनील कुमार, राजकुमार, सागर कुमार, अजीत कुमार, सुबोध कुमार, मिथिलेश कुमार, दिलीप कुमार, विकास कुमार, सूरज ठाकुर, अनिल साव, राजेश कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। और मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया।
Social Plugin